स्वर्णरेखा महा आरती आयोजन समिति की ओर से महाशिव रात्रि के अवसर पर जमशेदपुर के सोनारी दुमुहानी घाट में गंगा आरती के तर्ज पर स्वर्णरेखा महा आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में यजमान के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे।
महाआरती को देखने के लिए उमड़े हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ आश्वासन दिया और कहा कि जब तीन दिन में मुख्य सड़क से घाट तक सीढ़ी बन सकता है तो आश्वस्त करता हूं कि इस घाट से लेकर डोबो पुल से कई मीटर दूर तक वे इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर देंगे।
इसे लेकर उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मुर्गी हलाल हो जाए और मालिक को स्वाद भी न लगे ऐसा न हो, इसलिए आप शहर वासियों से आग्रह है कम से कम प्रत्येक दिन 2000 से ज्यादा लोग इस स्थल का भ्रमण करने आएं, ताकि इसे और विकसित करने में सहयोग मिल सके। इस महाआरती को बनारस से आए 21 पुरोहितों ने संपन्न कराया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे वर्ष आयोजन स्थल में 28 फीट का भगवान शिव का प्रतिरूप स्थापित किया गया। इस दौरान भक्ति संगीत और आतिशबाजी की गई। वहीं मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती का दर्शन किया।