By Mohit Kumar
दुमका : दुमका को उपराजधानी का लुक देने के उद्देश्य से दुमका विधायक बसंत सोरेन ने दुमका वासियों को कई सौगात दी है। इस क्रम में दुमका वासियों को स्विमिंग की सुविधा दी गई है। लोग तैराकी का मजा ले सकें, इसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से पुराना बस स्टैंड में बने स्विमिंग पूल का जिर्णोद्धार कर उसका उद्घाटन बसंत सोरेन द्वारा किया गया।
इसके साथ ही दुमका परिसदन को सुसज्जित कर जहां सिद्धो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो जैसे शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके साथ ही यहां क्षेत्रियों पदाधिकारियों के लिए 32 लग्जरी कमरे बनाये गये हैं, जिसका उद्घटान बिधायक बसंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि दुमका परिसदन की स्थित काफी दयनीय थी। स्टेट गेस्ट हाउस में आने वाले अतिथि यहां रुक नहीं पाते थे। इसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर तीन करोड़ रुपए की लागत से 32 कमरों के स्टेट गेस्ट हाउस परिसदन का इंटेरियर बदल दिया गया और पूरे कमरे को लग्जरी होटल का लूक दिया गया।