राम नवमी के मौके पर शहर के कलाकारों द्वारा तैयार किये गए विडियो एल्बम हर घर भगवा को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रिलीज किया l उन्होंने इस गीत को सुना और कहा कि यहां के स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत का निर्माण किया जा रहा है। गायक अजीत अमन ने बहुत ही बेहतर ढंग से इस गीत को गाया है। उम्मीद है कि इस भगवा गीत को देशभर में पसंद किया जायगा वहीं, इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम पर बनाया गया वीडियो एल्बम काफी जोशीला है। इस गीत में भगवा रंग के महत्व को दर्शाया गया है। भगवा सनातन धर्म में पवित्र माना गया है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर भगवा’ गीत लोगों को जरूर पसंद आएगा। वहीं, निर्देशक मनोज पांडेय ने बताया कि एलबम की शूटिंग शहर के विभिन्न जगहों पर हुई है। वीडियो में श्री श्री शिव बजरंग अखाड़ा समिति सोनारी के सदस्य भी भाग लिए हैं। एलबम के निर्माता नेहिश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमेन अवनीश श्रीवास्तव और शहर के जाने माने साइंस शिक्षक आलोक राज सिंह है। एलबम में संगीत प्रभाकर पांडे और रेकार्डिस्ट युवराज अनुभव हैं। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, मनोज पांडेय, आलोक कुमार, बब्लू कायबर्तों, अभिषेक तिवारी आदि कलाकार उपस्थित थ
एलबम तैयार करने वाली टीम
– निर्देशक : मनोज पांडे, उदय साहू
– निर्माता : अवनीश श्रीवास्तव (नेहिश),आलोक राज सिंह (शिक्षक)
– गायक : अजीत अमन
– गीत : अमित तिवारी
– संगीत : प्रभाकर पांडे
– रिकार्डिंग और मिक्सिंग मास्ट्रिंग: युवराज अनुभव
– एडिटिंग एंड डीओपी : गौतम लोहार,
– सहयोग : डा. संतोष गुप्ता, आलोक कुमार, बबलू कायबर्तों, अमित राज, सत्यम तिवारी,