जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा के साकची स्थित जिला संपर्क कार्यालय में आशा सिंह भूमिज के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से 2 दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सांसद सुमन महतो और महिला जिला अध्यक्ष चंद्रावती महतो सहित अन्य मौजूद थीं। पार्टी की ओर से फूल माला पहना कर सभी महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। सुमन महतो ने कहा कि सभी घरेलू महिलाएं हैं जिन्होंने सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है।
पार्टी में शामिल होने वालों में ममता कर्मकार, मनी पाडेया, मुक्ता देशी लोहार, लक्ष्मी देवी, चांदो सामंत, सिंधु हेंब्रम, गौरी हेंब्रम, प्रिया गोडसोरा, सुनीता पाडेया, लक्ष्मी पूर्ति, जुली देवी, सुमित्रा कर्मकार, सारो देवी, मुस्कान सोरेन, पूर्णिमा तिग्गा, पूजा बिरूवा, मीना सिंह, लक्ष्मी कर्मकार, राधिका देवी, सोनिया कर्मकार आदि शामिल हैं।