जमशेदपुर के साकची बाजार में गुरुवार की दोपहर एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगने की घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद दूसरे लोग, जिनकी बाइक वहां आस-पास खड़ी थी, वे अपनी बाइक हटाने लगे। हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक बाईक पर सवार होकर बाजार पहुंचे। इस बीच बाईक से धुआं निकलता देख, दोनों बाइक खड़ी कर दूर हट गए। कुछ ही पल में बाईक से आग की लपटें उठने लगी और बाईक धू धू कर जल उठा। इस बीच दुकानदारों ने अग्नि शामक यंत्र के जरिए आग पर काबू पाया।