जादूगोड़ा क्षेत्र में इन दिनों दुर्गा पूजा समारोहों की धूम है . गाँधी मार्केट दुर्गा पूजा कमिटी इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती समरोह मना रही है . इस कारण से यहाँ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं . सप्तमी के दिन से लेकर नवमी तक भजन संध्या , लोकनृत्य , समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम यहाँ लगातार चल रहे हैं .
इसी क्रम में दुर्गा पूजा भ्रमण के क्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत् वरन महतो भी गाँधी मार्केट दुर्गा पूजा कमिटी के पूजा पंडाल में पहुंचे यहाँ उनकी आगवानी कमिटी के अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने सदस्यों के साथ किया. इसके बाद सांसद ने पूजन समारोह में शिरकत कर माँ दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की .
उन्होंने पूजा कमिटी के आयोजन और व्यवस्था के तौर तरीको की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को मौजूदा समय की जरुरत बताई . सांसद ने कहा की ऐसे आयोजन लोगों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने का काम करते हैं . जहाँ राजा और रंक आपको एक ही कतार में खड़े होकर भक्ति करते दिखाई देंगे .
नंदलाल गुप्ता और रोहित राकेश सिंह ने सांसद को पूजा समारोह के दौरान होने वाले कार्यकर्मो की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे समारोह में शिरकत करने की गुजारिश की .
इस मौके पर अशोक विश्वकर्मा अलोक सिंह , रामबचन यादव , राजेश जाना , दिनेश सिंह , संतोष तिवारी , झूलन ठाकुर , उदय सिंह , समेत सभी सदस्य उपस्थित थे .