सरायकेला-खरसावां: आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार आज 5 जुलाई 2025 को पुलिस केंद्र, दुगुनी में एक दंगा रोधी मॉक ड्रिल (Anti-Riot Mock Drill) का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में भीड़ नियंत्रण और उपद्रवियों से निपटने की रणनीतिक तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए पूरी योजना का व्यावहारिक अभ्यास किया।

ड्रिल में पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन किया, जिसमें भीड़ को तितर-बितर करना, उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करना, और मौके पर बल प्रयोग की जरूरतों का पूर्वाभ्यास किया गया।
मुहर्रम जैसे संवेदनशील त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह एक एहतियाती कदम बताया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।






