मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में 14वे एवं 15वें वित्त कोष से चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण किया . सबसे पहले बीडीओ पंचायत भवन पहुंची वहां उन्होंने पंचायत भवन चबूतरा निर्माण तथा सौंदर्यीकरण कार्य का निरिक्षण किया उनके साथ कनीय अभियंता शीतल महापात्रा एवं पंचायत सचिव कन्हुराम हंसदा भी थे . उन्होंने निरिक्षण के दौरान काम कर रहे लाभुक समिति के प्रतिनिधि को कार्य में तेजी लाने एवं समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया . कनीय अभियंता ने बीडीओ को बताया की सभी काम तय मानको के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ करवाए जा रहे हैं . इसके लिए काम कर रहे संवेदक से प्रतिदिन काम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जाती है .
पंचायत भवन का निरीक्षण करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यूसिल कॉलोनी छठ घाट में निर्माणाधीन स्नान घाट एवं स्नानागार के कार्यों का निरिक्षण भी किया और वहां काम कर रहे संवेदक को काम को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया .
प्रक्खंड विकास पदाधिकारी ने बताया की वर्तमान में मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतो का विकास और अधूरे पड़े कामो को तय समय में पूरा करवाने पर विभाग का पूरा फोकस है और हर जगह काम तेजी से हो भी रहा है.