जमशेदपुर : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के 553वां प्रकाशोत्सव 8 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 11 बजे से जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरूद्वारा से नगर कीर्तन की शुरुआत होगी। विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है। इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा द्वारा भी बैठक कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पालकी साहिब के पीछे शबद गायन करेंगी स्त्री सत्संग सभा
नगर कीर्तन के साथ पालकी साहिब भी निकलेगी। गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा जो जुगसलाई रेलवे फाटक, बिष्टुपुर से जुस्को, कीनन स्टेडियम और साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा। नगर कीर्तन के दौरान पालकी साहिब के साथ स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं शबद कीर्तन गायन करते हुए चलेंगी। पालकी साहिब के पीछे सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहेंगे।
गुरुद्वारों से निकलेगी प्रभात फेरी
नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। इस बार नगर कीर्तन 5 सदस्यीय सीजीपीसी संचालन समिति की देखरेख में निकल रहा है। नगर कीर्तन 8 नवंबर को निकलना है और इसके सात दिन पहले प्रभात फेरी निकलती है, जो आज से निकलनी शुरू हो गई। हर गुरुद्वारा से सुबह करीब 4 बजे प्रभात फेरी निकलती है।
यूथ विंग रखेगा सफाई पर नजर
संचालन समिति के सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसकी जिम्मेवारी यूथ विंग को दी गई है। वे कचरे को साथ ही साथ साफ करते हुए चलेंगे ताकि रोड पर गंदगी न फैले।
ट्रैफिक कंट्रोल करेगा सिख नौजवान सभा
इधर सिख नौजवान सभा द्वारा नगर कीर्तन के पुख्ता ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर तैयारी की गई है। इसे लेकर रविवार को हुई बैठक में विभिन्न यूनिट के प्रधानों को सिलसिलेवार ट्रैफिक कंट्रोलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गआ। सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी यूनिट के प्रधान उपस्थित थे। गोल्डू ने जमशेदपुर की सिख संगत से नगरकीर्तन को सुचारु रूप से संचलन में सहयोग करने की अपील की है, ताकि नगरकीर्तन को समय से आरंभ कर समय पर समाप्त किया जा सके।
बुलेट से पटाखा फोड़ने और रैश ड्राइविंग पर रहेगी नजर
नौजवान सभा के महासचिव जीतेन्द्र सिंह शालु, सलाहकार हरविंदर सिंह और उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने सदस्यों को बुलेट से पटाखा फोडनेवालों, स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग करने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा है, ताकि संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वरीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, जेम्को के अमनदीप सिंह और संयुक्त सचिव मनजीत सिंह गिल ने नगर कीर्तन में सदस्यों से अपने साथ किसी भी प्रकार का शस्त्र रखने से परहेज करने को कहा। तरनप्रीत सिंह बन्नी ने भी बैठक में अपने विचार रखे।
अंतिम छोर पर कदमा यूनिट करेगी साफ-सफाई
नगरकीर्तन के दौरान सबसे आगे ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी टिनप्लेट और बिरसानगर यूनिट को दी गयी, जबकि पालकी साहिब के पीछे दांयी तरफ रस्से की सेवा जुगसलाई यूनिट और बांयी तरफ आजादबस्ती यूनिट करेगी। नगर कीर्तन के साइड कंट्रोलिंग में दायीं तरफ साकची, कीताडीह, मानगो और रिफ्यूजी कॉलोनी, जबकि बांयी तरफ संतकुटिया, बर्मामाइंस, सरजामदा तथा गम्हरिया के युवक करेंगे।
विभिन्न यूनिट को दी गई पालकी साहिब के निगरानी की जिम्मेदारी
पालकी साहिब के निगरानी की जिम्मेदारी दांयी तरफ टेल्को, बारीडीह, मनीफिट और गोलपहाड़ी, जबकि बांयी तरफ सोनारी, नामदा बस्ती और टुइलाडूंगरी तथा ठीक आगे बर्मामाइंस यूनिट पर होगी। नगरकीर्तन के अंतिम छोर पर कदमा यूनिट के युवक सफाई कार्य में सेवा देंगे। महत्वपूर्ण रूप से व्यापक तौर पर हरविंदर सिंह, बलजीत संसोआ और जितेंदर सिंह शालू पूरे नगरकीर्तन में आगे से लेकर पीछे तक पूरी देख-रेख संभालेंगे। नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने नौजवानों से नगर कीर्तन को अनुशासित और सम्मानित तरीके से निकालने में अपना सहयोग देने की अपील की है।