जमशेदपुरः भारत निर्वातन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिले में विगत 9 नवंबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम चल रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत वैसे छात्र- छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 1 अक्टूबर 2005 के पूर्व जन्म लेने वाले या 17 वर्ष से अधिक एवं आयोग से प्राप्त अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2023, 1 जुलाई 2023 एवं 1 अक्टूबर 2023 में से किसी तिथि को 18 वर्ष का आयु प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु अभियान के तहत 5 दिसंबर 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन जिला के सभी महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिला के सभी महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य व निदेशक को अपने महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं को 5 दिसंबर को आयोजित विशेष कैम्प में उपस्थित रह कर अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोडने हेतु आवेदन (आधार कार्ड, फोटो, संस्थान का पहचान पत्र) समर्पित कराने का निर्देश दिया है। सभी महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों में कैम्प के सफल आयोजन हेतु एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है, जो उक्त विशेष कैम्प में उपस्थित रह कर जिला द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी को सहयोग करेंगे।
कैम्प के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति करते हुए शत प्रतिशत योग्य छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में निबंधन करने का निर्देश दिया गया है।