राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन का हुआ समापन, 450 खिलाड़ी हुए शामिल

1 Min Read

मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप शनिवार को दिव्यांगों के खेल के साथ संपन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में देशभर से 450 खिलाड़ी शामिल हुए। टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पैरा ओलंपिक और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 अलग-अलग वर्ग बनाए गए थे।

इनमें आकर्षण का केंद्र व्हीलचेयर पर बैठकर खेलने वाले बैडमिंटन प्रतिभागी थे। इस पूरे खेल में महिला एकल एसएल- 3 वर्ग में उत्तराखंड की मनदीप कौर चैंपियन और राजस्थान की नीरज उप विजेता बनी। महिला एकल एस यू- 5 वर्ग में तमिलनाडु की थुलासीमाथी विजेता और सरुमुथ्थी उपविजेता बनी, जिन्हें पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि यहां आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह देखकर काफी खुशी हो रही है की दिव्यांग होते हुए भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की खासियत है कि यहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है।

Share This Article