पश्चिम सिंहभूम के जरायकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, लोकसभा चुनाव का किया विरोध

2 Min Read

चाईबासा: नक्सलवाद और नक्सलियों का खात्मा करने में हर सरकार विफल रही है। हाल के दिनों में झारखंड में खासकर कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिस तरह नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है, उससे लगता है कि नक्सलियों पर काबू करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। सुरक्षाबल और पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है। इसके बावजूद नक्सली संगठन लगातार पब्लिक प्लेस में अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहे हैं। ताजा मामला लोकसभा चुनाव के बहिष्कार से जुड़ा है। नक्सली ग्रुप भाकपा माओवादी ने जराईकेला थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का विरोध किया है।

पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी से क्षेत्र में भय का माहौल है। नक्सलियों ने रवांगदा, डोमलोई, पंचपहिया और जराईकेला में कई जगहों पर पोस्टरबाजी कर अपनी मौजदूगी का अहसास कराया है। यहां गौरतलब है कि सिंहभूम संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस सीट के लिए मतदान 13 मई को होना है।

एक तरफ पुलिस और सीआरपीएफ शांतिपूर्ण चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। इन सबके बीच नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर सारे अभियान को धत्ता बता दिया है। हालांकि पुलिस ने पोस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Share This Article