जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत मनिफिट की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला सुमन गुप्ता का आरोप है कि उसने रिंकी देवी से जमीन खरीदा है और उस जमीन पर घर बनाकर रह रही है। उस वक्त से ही बस्ती के कुछ लोग उसके विरोध में हैं और अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं।
घटना के दिन भी सोनार नामक व्यक्ति घर आया और झगड़ा करने लगा। इसी बीच साहिल नामक युवक कुछ स्थानीय युवक एवं महिलाओं के साथ चाकू लेकर आया और घर में घुस कर पति त्रिलोकी गुप्ता पर जानलेवा हमला करने लगा। बीच बचाव करने पर उन लोगों ने घर से घसीटते हुए बेरहमी से पिटाई की। महिला का आरोप है कि थाना में भी उनकी बातों को नहीं सुना गया। इसलिए उसने एसएसपी से जान माल की रक्षा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।