बहरागोड़ा प्रखंड के खेडुआ पंचायत अंतर्गत दारिसोल गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग रविवार को मनाया गया. इस अवसर पर तादुआ, पारुलिया, घासपदा, ब्रामनकुंडी, जुगडीहा,गोपालपुर, जगगनाथपुर, कुमारडूबि,दरीसोल व पास के पश्चिम बंगाल के कई सारे गॉव के सेकड़ो सदस्य शामिल हुए. सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस संबंध में श्री श्री निगमानंद देव जगन्नाथपुर गॉव के दिनेश नंदी ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है. इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया. सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस धर्मसभा में अतिथि के रूप में दुर्गा बारीक, परिमल सीट, असीम सीट, मनोरंजन सेनापति उपस्थित थे. इस अबसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया. शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया. इस मौके पर सुखेंदु बासुरी, अनिमेष साहू, ममता गीरि, रूमा सिंह, झिनुक नंदी, दीपाली साहू, शिब शंकर सिंह, सूर्यकांत साहू, बर्षा गीरि, रितु गीरि, प्रियंका साहू, शकुंतला कुमारी आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...