K. Durga Rao
कांड्रा : नीलाचल वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित कमेटी को पिछले दिनों अपर निबंधक श्रमिक संघ रांची, (झारखंड सरकार) के द्वारा मान्यता दे दी गई। यूनियन ने पत्र की कॉपी कंपनी प्रबंधन को देने के पश्चात शाम कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में अध्यक्ष राम हांसदा की उपस्थिति में कंपनी के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई ने यूनियन के महामंत्री तपन कुमार मंडल को मान्यता पत्र सौंपी।
इस बैठक में यूनियन उपाध्यक्ष राजा टुडू कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल सहसचिव भीम मांझी एचआर रवि सिंह, नीलांबर मिश्रा और सारे कमेटी मेंबर बिबेक पाठक, तपन प्रमाणिक, नारान टुडू, गुरूचरण मंडल, दिलीप हेंब्रम,अभिराम मंडल, मंगल मंडल, श्रीकांत गोप सुनील टुडू, गोपाल प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।