गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई ग्लोबल सी-एसयूवी, ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन, का पहला लुक पेश किया। यह नई एसयूवी कंपनी के लोकप्रिय पैट्रोल मॉडल से प्रेरित है और कंपनी का दावा है कि यह 2026 में भारत में लॉन्च होगी, जो सी-सेगमेंट एसयूवी के लिए नया मानक स्थापित करेगी।
टेक्टॉन निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत तैयार की गई दूसरी एसयूवी है। इसे चेन्नई प्लांट में रेनो के सहयोग से बनाया गया है और भारत के अलावा चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक्टॉन का नाम और डिजाइन
‘टेक्टॉन’ नाम ग्रीक शब्द ‘टेक्टन’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘शिल्पकार’। यह नाम निसान की सटीक इंजीनियरिंग, प्रीमियम डिजाइन और नवाचार को दर्शाता है।
फ्रंट लुक की बात करें तो नई टेक्टॉन सी-शेप्ड हेडलैंप, उभरा हुआ बोनट और मस्कुलर लोअर बंपर के साथ दमदार और आकर्षक दिखाई देती है। साइड प्रोफाइल में हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं से प्रेरित ‘डबल-सी’ एक्सेंट, और रियर में लाल लाइटबार इसे और भी प्रबल लुक प्रदान करते हैं।
कंपनी का बयान
निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने बताया कि टेक्टॉन को भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और वैश्विक एसयूवी मानकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वहीं, निसान मोटर इंडिया के एमडी सौरभ वत्स ने कहा कि यह मॉडल कंपनी की विकास यात्रा का नया अध्याय साबित होगा और बाजार में निसान की मौजूदगी को और मजबूत करेगा।
कंपनी जल्द ही लॉन्च की तारीख और एक्सपोर्ट मार्केट से जुड़ी जानकारी भी साझा करेगी।
अधिक जानकारी के लिए: www.nissan.in





