जमशेदपुर : बोल बम बोल बम गूंज रहा है, कावरियां संग बाबा झूम रहे हैx। सावन रिमझिम बरस रहा है, बाबा का बसहा नाच रहा है। भोले बाबा पर बनाए गए इस अलबम “बाबा भोले देवघर वाले” को सावन की तीसरी सोमवारी से एक दिन पूर्व रविवार को विधायक सरयू राय ने अपने कार्यालय में लांच किया। इस अवसर पर गीत तैयार करने वाले टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने इस गीत के वीडियो को भी देखा और कहा कि शहरवासी समेत देश भर में इसे काफी पसंद किया जाएगा। शहर के युवाओं में काफी प्रतिभा है। उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। सरकार को इसके लिए विशेष पहल करनी चाहिए। कहा कि शहर के युवा कलाकार पूरे देश में शहर का नाम बढ़ा रहे हैं।
गीत के बोल काफी अच्छे हैं। गीत की शूटिंग झारखंड के विभिन्न मनमोहक स्थानों पर हुई है। इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने आवाज दी है। वहीं, अलबम के प्रोड्यूसर नेहिस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव हैं। इस अलबम को तैयार करने में तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व सिनेमा प्लस के प्रोपराइटर सूर्या सिंह हेंब्रम व जितेंद्र ज्योतिषी का भी सहयोग है। लांचिंग के मौके पर गायक अजीत अमन, सूर्या सिंह हेम्ब्रम, मनोज पांडे, आलोक राज सिंह, अंकेश तिवारी, दीपक लकड़ा, थोर टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अगले सप्ताह होगी देशभक्ति अलबम लांच
गायक अजीत अमन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लगातार सामाजिक मुद्दों पर गीत तैयार कर उसे प्रस्तुत किया जा रहा है। गीत के माध्यम से समाज में एक पॉजिटिव मैसेज देने की पहल है, जिसे लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। कहा कि 15 अगस्त के मौके पर हमारी टीम द्वारा देशभक्ति अलबम तैयार किया जा रहा है, जिसे अगले सप्ताह लांच किया जाएगा। इस अलबम में कई नई चीजों को दिखाया जाएगा।
अलबम तैयार करने वाली टीम
प्रोड्यूसर : अवनीश श्रीवास्तव
डायरेक्टर : मनोज पांडे
गायक : अजीत अमन
गीतकार : अमित तिवारी
संगीतकार अंजनी सिंह
सहयोग : आलोक राज सिंह (शिक्षक), चुनचुन मिश्रा (रेलवे कर्मचारी), दीपक मिश्रा, दीपक लाकड़ा, सौरव सोरेन व थोर टुडू।