जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड शंकोसाई रोड नंबर 1 के समीप शनिवार तड़के साढ़े 4 बजे ट्रेलर से कुचलकर मिर्जाडीह के रहने वाले 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाईक सवार अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजन शंकर गोराई के अनुसार एक बाइक पर सवार हो कर बिरशु वर्धा, सोनू सोय और उसके पिता प्रधान सोय खस्सी लेकर हल्दीपोखर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बिरशु वर्धा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं सोनू और प्रधान सोय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी के आधार पर फरार वाहन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।