जादूगोड़ा श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित पंचम श्याम महोत्सव जादूगोड़ा में भक्तिमय वातावरण में जय श्री श्याम के जयकारे के बीच संपन्न हुआ . इस मौके पर बाबा के शीश का भव्य श्रृंगार किया गया , भव्य झांकियों के बीच निशान यात्रा निकाली गयी और शाम को कोलकाता एवं जमशेदपुर से आये भजन गायकों ने अपने मधुर स्वर में बाबा का गुणगान किया और भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया .
कार्यक्रम की शुरुआत जादूगोड़ा मोड़ चौक से भव्य निशान यात्रा से हुई . सुशील अग्रवाल एवं उनकी पत्नी ने मुख्य यजमान के रूप में बाबा की पूजा अर्चना की . इसके बाद यहाँ भव्य तरीके से दो वाहनों पर श्याम बाबा के चित्रों को फूलों से सजा कर सभी महिला एवं पुरुष उस वाहन के पीछे -पीछे पीले परिधानों में बाबा का ध्वज लेकर कतारबद्ध होकर नाचते – गाते निकल पड़े . जिससे पूरे सड़क पर काफी नयनाभिराम दृश्य उपस्थित हो गया था .
जमशेपुर के प्रसिद्द झांकी आयोजक शंकर झांकी द्वारा हनुमान जी , राधा कृष्ण , एवं अलग -अलग देवी देवताओं की मनमोहक झांकी निशान यात्रा में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी . निशान यात्रा का समापन तीन किलोमीटर चलने के बाद अग्रसेन भवन माटीगोडा में हुआ .
शाम को बाबा का भव्य दरबार सजा कर छप्पन भोग अर्पण किया गया . इसके बाद शुरू हुआ भजन का कार्यक्रम जो देर रात तक चला . इस कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्द भजन गायक कुमार दीपक एवं जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल ने अपने भजनों से समां बाँध दिया . लगातार चल रहे भजन के बीच श्रद्धालु खुद को झूमने से नहीं रोक सके और कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया .
निशान यात्रा में श्याम भक्त मंडल के सदस्यों में शामिल थे जादूगोड़ा के श्याम भक्त जय नारायण गुप्ता ,सीबी अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सजन खेमका, पवन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, ( फार्मासिस्ट ) आशीष गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संजय लोधा, किशोर कांवटिया, प्रदीप कांवटिया ,आनंद गुप्ता, योगेश अग्रवाल ,शंभू दयाल अग्रवाल ,प्रकाश अग्रवाल ,मुकेश गुप्ता, गणेश साहू, अभिषेक लोधा ,संतोष अग्रवाल ,अजय खेमका, जादूगोड़ा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य ,जादूगोड़ा मारवाड़ी महिला मंच के सदस्य समेत काफी श्याम भक्त शामिल थे।