मुंबई, 26 सितम्बर 2025 – बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल ने उभरते अभिनेता राघव जुयाल की हालिया वेब सीरीज़ ‘The Ba**ds of Bollywood’ में दी गई अदाकारी की खुलकर सराहना की है। सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए परेश रावल ने राघव को “एक ऐसा सितारा और अभिनेता, जिस पर सबकी नज़र होनी चाहिए” बताया।
यह शो आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज़ है, जो अपने सशक्त कलाकारों और दिलचस्प कहानी के कारण पहले से ही सुर्खियों में है। राघव जुयाल, जो अब तक मुख्यतः डांस और रियलिटी शो की दुनिया से पहचाने जाते थे, ने इस सीरीज़ के जरिए अपने अभिनय कौशल से दर्शकों और इंडस्ट्री के बड़े नामों को प्रभावित किया है।
परेश रावल की इस प्रशंसा को राघव जुयाल के करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है। इंडस्ट्री में उनके इस प्रदर्शन को एक नई पहचान और बड़े अवसरों के द्वार खोलने वाला कदम माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि परेश रावल खुद भी जल्द ही सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ में अपने लोकप्रिय किरदार ‘बाबूराव’ के रूप में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ वापसी करने जा रहे हैं।
राघव जुयाल की ‘The Ba**ds of Bollywood’ में दी गई यह प्रस्तुति इंडस्ट्री में उनके बढ़ते कद और बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण मानी जा रही है।





