जमशेदपुर: फिंगरप्रिंट क्लोनिंग से ठगी लाखों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिंग चौक पर प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक क्लोन्ड फिंगर प्रिंट के माध्यम से घूम-घूम कर आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ठगी कर रहा है। सूचना पाते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया।
सूचना के दूसरे ही दिन पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड बिहार के गया निवासी प्रवीण कुमार द्वारा उसे क्लोन फिंगर प्रिंट दिया था जिसके माध्यम से फिंगर प्रिंट का क्लोन कर खातों से रुपये की निकासी कर लेता है। उसके पास से पुलिस ने 13 क्लोन किए हुए फिंगर प्रिंट, 11 लोगों के आधार कार्ड का विवरण और कुल 3460 रुपये नकद बरामद किया है।
फायरिंग के मामले में खसखस गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने मानगो पारडीह से फरार अपराधी साजिद उर्फ खसखस को गिरफ्तार किया है। मानगो थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कपाली की तरफ से एक बदमाश मानगो आ रहा है। इस पर पारडीह चौक पर चेकिंग लगाई गई और बड़ा साजिद उर्फ खसखस को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि 2 मार्च को मानगो में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई थी। बड़ा साजिद उर्फ खसखस इस मामले में फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।