बहरागोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कापाड़िया गांव निवासी मनोज दास (31) को साइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा मुख्य बाजार के चित्त रंजन राय का पुत्र ट्यूशन पढ़ रहा था. उसी दरम्यान मनोज दास ट्यूशन पढने वाले स्थान से साइकिल चोरी करके भागा था. इसके बाद मामला थाना पहुंचा जांच के क्रम में मनोज दास का नाम सामने आया . जिसके बाद कारवाई करते हुए बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने मनोज दास को गिरफ्तार कर लिया. थाना में उसके ऊपर कांड संख्या 32/23, 379/411 भा द वी के तहत मामला दर्ज कर मनोज दास को जेल भेज दिया गया . विदित हो कि पिछले दिनों साइकिल चोरी के आरोप में मनोज दास जेल जा चुका है.
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, चला कर यूसिल कम्पनी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा...