जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस भले ही अपराध और अपराधियों की रोकथाम में मुस्तैद न हो, लेकिन वाहन की जांच पूरी मुस्तैदी से करती है। अगर हेलमेट जांच की बात हो तो फिर जिले की पुलिस के क्या कहने। किसी भी थाना क्षेत्र में चले जाएं, वहां आपको बैरियर लगाकर या साइड में पुलिस वाहन खड़ी कर वाहन जांच करने का नजारा दिख ही जाएगा। यहां एक खास बात और है कि पुलिसवाले किसी दुकान, पेड़ या दीवार से छुप कर खड़े रहते हैं और जहां कोई बिना हेलमेट का बाइक सवार दिखा, वे कुछ इस तरह एक्टिव हो जाते हैं और इतनी फुर्ति में छलांग लगाकर बाइक सवार के सामने आते हैं, जैसे उन्होंने ओसामा बिन लादेन या दाउद इब्राहिम को देख लिया हो। पुलिस की इस फुर्ति से घबराकर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर जाता है। इसी तरह का एक वाकया आज टेल्को थानान्तर्गत प्लाजा चौक पर सामने आया। वाहन जांच कर रही पुलिस की फुर्ती से घबराकर एक बाइक सवार युवक नाले में गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद भीड़ बढ़ते देख पुलिस वाले वहां से गायब हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग और भाजयुमो के नेता घायल युवक को टेल्को अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एचडीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
भीड़ बढ़ता देख निकल गए पुलिस वाले
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस आज प्लाजा चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच राधिकानगर निवासी युवक नीतीश ठाकुर बाइक से जा रहा था। अचानक पुलिस वाले के सामने आ जाने के कारण उसने बाइक पर अपना नियंत्रण खो दिया और नीचे नाले में गिर पड़ा। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। लोग पुलिस वालों को भला-बुरा कह रहे थे। माहौल बिगड़ते देख पुलिस वाले एक ऑटो में बैठकर वहां से निकल गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसी जगह चेकिंग करें, जहां दुर्घटना न हो : भाजयुमो
मौके पर पहुंचे समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह, भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर रोड से भीड़ हटाया। अमित सिंह ने कहा कि टेल्को कॉलोनी में ट्रैफिक चेकिंग करनी है तो लेबर ब्यूरो और रिंग रोड जैसी जगह पर करनी चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। स्थानीय लोगों का कहना पुलिस के दौड़ने की वजह से युवक नाले में गिरा।
एक दिन पहले ही टाटा स्टील कर्मी को बदमाशों ने चाकू मार किया था घायल
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि टेल्को कॉलोनी में पुलिस-प्रशासन पूरी तरफ से विफल है। टेल्को कॉलोनी में आए दिन चोरी छिनतई का मामला सामने आ रहा है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। एक दिन पहले ही टेल्को थाना क्षेत्र में टाटा स्टील कर्मचारी को नीलडीह इलाका में चेन छिनतई के दौरान बदमाशों ने पेट में चाकू मार दिया, लेकिन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है, लेकिन खजाना कैसे भरा जाए, इसपर पुलिस का पूरा ध्यान है और यही कारण है आम जनता पुलिस से त्रस्त हो चुकी है।
कुछ दिनों पहले महिला से हुई थी हैंड बैग की छिनतई
इतना ही नहीं टेल्को थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही स्कूल से लौट रही एक महिला से टेल्को पी टाइप फ्लैट के पास सुबह 10 बजे बदमाशों ने दिनदहाड़े उससे हैंड बैग की छिनतई कर ली और भाग निकले। क्षेत्र में जगह-जगह अड्डेबाजी हो रही है। बदमाश गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, नशे का कारोबार भी हो रहा है, लेकिन इसपर ध्यान देने की बजाय पुलिस हेलमेट जांच में मुस्तैदी से लगी है, ताकि जेब और खजाना दोनों भरा जा सके।
घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे अंकित आनंद
इधर मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता और पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद भी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और घायल नीतीश से मुलाकात की। उन्होंने उसकी स्थिति को देखा और हालत के संबंध में डॉक्टर से भी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कप्तान से पुलिसिया कार्यशैली में बदलाव लाने के साथ ही पीपुल फ्रैंडली पुलिस वाले कथन को धरातल पर लाने की अपील की, ताति लोगों का भरोसा पुलिस पर बना रह सके।
शासक जब जब कमजोर होता है तो ऐसी ही घटनाएं होती हैं : अप्पू तिवारी
शहर में हो रही आपराधिक घटनाएं और पुलिस ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर कर रही अत्याचार पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि शहर जलमग्न हो गया है लोग पीड़ितों की सेवा सहायता कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं और शहर में अपराधियों की जगह बगैर हेलमेट बाइक सवारों को पकड़ने में व्यस्त है। बीते दिनों बैंक में दिनदहाड़े हुई घटना से पूरा शहर स्तब्ध है और प्रशासन का कहना है कि अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा इसकी कोई तैयारी नही दिखती है। घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं और पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अप्पू तिवारी ने कहा कि राजस्व वसूली के नाम पर ट्रैफिक पुलिस लोगों से तरह-तरह के गलत तरीके अपना कर पैसा ऐंठने का कार्य करती पुलिस पर से जनता का विश्वास उठ गया है और इसका खमियाजा जनता भुगतने को मजबूर है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में सख्त फैसले लेने की जरूरत बताई। उन्होंने पुलिसिया तंत्र को भी मजबूत करने पर जोर दिया ताकि अधिकारी निष्पक्ष कार्य करें और जनता को राहत मिल सके।