अवैध महुआ शराब माफियाओं पर कारवाई करते हुए जादूगोड़ा पुलिस ने जादूगोड़ा थानान्तर्गत भाटिन गाँव के बाहर जंगलों के अन्दर संचालित की जा रही अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया तथा बनाई गयी शराब को मौके पर ही बहा दिया .
प्राप्त समाचारों के अनुसार जादूगोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जादूगोड़ा थानान्तर्गत भाटिन गाँव के बाहर सुदूर जंगलों में अवैध महुआ शराब की चुलाई की जा रही है . इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और एक टीम का गठन किया . इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक सकलदेव महतो ,सहायक अवर निरीक्षक दिनेश राय और सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया . इसके बाद पुलिस टीम ने शराब की भट्ठियों पर दबिश दी जिसके बाद सभी भट्ठी संचालक मौके से भाग खड़े हुए . पुलिस ने मौके पर निर्मित की गयी शराब , शराब बनाने के लिए रखे गए पांच क्विंटल जावा महुआ तथा अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया और शराब विक्रेताओं की तलाश में आस -पास के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया .
जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया की अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी जारी रहेगा . भट्ठी संचालको की पहचान की जा रही है इसके बाद सभी लोगों पर अग्रतर कारवाई की जायगी .
पुलिस की इस कारवाई से अवैध शराब का व्यापार करने वालों के बीच दहशत है .