नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाया, मांगी जमीन

2 Min Read

Mohit Kumar

दुमकाः दुमका में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया – कौवामहल गांव की है। यहां नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्टर चिपकाए गये हैं। पोस्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है।

नक्सलियों के नाम से लगाया यह पोस्टर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल गांव में दर्जी का काम करने वाले खुर्शीद आलम की टेलरिंग दुकान के बाहर चिपका कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। पोस्टर में लिखा है खुर्शीद अंसारी, पिता – आयूब अली, तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है वह हमारे हवाले कर दो, नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा भाकपा (माओवादी)। इस पोस्टर के मिलने के बाद इलाके में सनसनी है। पोस्टर मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। इसकी वजह यह है कि यह पूरा इलाका पांच – छह वर्ष पहले तक अति नक्सलवाद प्रभावित रहा है। इस एरिया में कई नक्सली घटनाएं घटी है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली गतिविधियां थम गई है और किसी तरह की कोई वारदात देखने को नहीं मिली। इसके बावजूद यह पोस्टर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
इधर शिकारीपाड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टर को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने खुद मौके पर पहुंच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि खुर्शीद अंसारी जो टेलर चलाते हैं, उनकी दुकान के बाहर पोस्टर चिपकाया गया था। खुर्शीद अंसारी से पूछताछ में पता चला कि पोस्टर में जिस सालबदरा गांव के जमीन की मांग करते हुए धमकी दी गई है, वह जमीन नजदीक के ही सीमावर्ती पश्चिम बंगाल में है। पोस्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Share This Article