जमशेदपुर। आगामी 2025 घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर कई अहम दिशानिर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और सभी दलों व प्रत्याशियों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने साफ किया कि किसी भी सभा, जुलूस या रैली से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। पोस्टर-बैनर या होर्डिंग लगाने के लिए संपत्ति मालिक की लिखित स्वीकृति जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन पंजीकृत हों और सोशल मीडिया प्रचार केवल सत्यापित खातों से ही किया जाए। इसके लिए MCMC सेल से पूर्व स्वीकृति लेना आवश्यक है।

उन्होंने राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि मतदाताओं को धर्म, जाति या समुदाय के नाम पर प्रभावित करने की कोशिश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैसे, उपहार या शराब बांटकर मतदाताओं को लुभाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग या भड़काऊ भाषण देने पर भी तुरंत रोक लगाई जाएगी।
सत्यार्थी ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत तभी कायम रहेगी जब सभी दल सहयोग करते हुए पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव को सफल बनाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन सभी प्रत्याशियों को समान अवसर उपलब्ध कराएगा। बैठक में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भागीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह और डीपीआरओ पंचानन उरांव भी मौजूद थे। अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को सुरक्षा, यातायात और चुनावी व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।





