जमशेदपुर, 21 सितम्बर। बिस्टुपुर स्थित सौर्य इन होटल में आज फिल्म “Ajey: The Untold Story of a Yogi” के को-एक्टर अजय मेंगी और फिल्म की प्रोड्यूसर रितु मेंगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अजय मेंगी ने बताया कि उन्होंने फिल्म में रघु का किरदार निभाया है, जो कहानी को गहराई देने वाला एक महत्वपूर्ण पात्र है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है और इसमें उनके बचपन से लेकर संन्यास और राजनीति तक का प्रेरणादायक सफर दिखाया गया है।
फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि परेश रावल महंत अवैद्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह, राजेश खट्टर, सरवर आहुजा, भगवान तिवारी और अन्य चर्चित कलाकारों ने फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी दी है। प्रोड्यूसर रितु मेंगी ने कहा कि यह फिल्म किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं बल्कि एक सच्चे योगी और कर्मयोगी की प्रेरक गाथा को दिखाने के उद्देश्य से बनाई गई है। उनका मानना है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को देखनी चाहिए क्योंकि इसमें त्याग, तपस्या और राष्ट्र सेवा की सीख छिपी है।
कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय मेंगी और रितु मेंगी ने यह भी कहा कि भले ही फिल्म को लेकर कई राजनीतिक हलकों में चर्चा और विवाद की स्थिति बनी है, लेकिन दर्शकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह एक प्रेरक जीवनी है, न कि प्रचार। उनका मानना है कि युवाओं को इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा चाहे वह अनुशासन हो, संघर्ष का जज्बा हो या फिर समाज सेवा की ओर बढ़ने का संकल्प। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि “Ajey: The Untold Story of a Yogi” दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी और आने वाले समय में इसे भारतीय सिनेमा की प्रेरणादायक फिल्मों में गिना जाएगा।





