जमशेदपुर
सहारा इण्डिया परिवार की और से चलाई गयी स्कीम के तहत बेहतर प्रर्दशन कर पुर जोन जिसमें झारखंड की 196 ब्रॉन्च में से एक मानगो ब्रॉन्च के रीता पाण्डे और अमित राज ने अपने कार्य कुशलता का बेहतर प्रदर्शन कर सम्मानित स्थान प्राप्त किया है । टॉप 25 आई सी सब मैनेजर ग्रुप रैंकिंग में अमित राज दुसरे और रीता पाण्डेय तिसरे स्थान प्राप्त कर अपने और अधिकारियों का मान बढाया जिससे , आज मानगो ब्रॉन्च में दोनो कार्यकर्ताओ को शॉल से सम्मानित किया गया ।
इस संबंध में मानगो ब्रॉन्च के सेक्टर मैनेजर भवेश मिश्रा ने दोनो कार्याकार्ताओ को पूरे ब्रॉन्च की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।