बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत खेकशियाली गांव के संजय नायक व सहदेव खंडपात्र के घर में बुधवार की ढेर शाम को बिजली तार शॉर्टशर्किट होने के कारण पुआल का घर में आग लग गई. आग लगने से आस पडोश के लोगों में अफरा तफरी मच गई और आग बुझाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने समरसेबल से पाइप लगाकर आग को काबू करने का काफी प्रयास किया गया मगर आग तेजी से भड़क गयी थी. अंत में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के संजय नायक ने कहा कि जब उक्त घटना हुई तब घर के सारे सदस्य पास में प्रीति भोज खाने के लिए गए थे. जब घर के ऊपर से धुआं उठा तो दूसरे ग्रामीण शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा गए लेकिन घर में रखे सारे सामान व कागजात जल गए. इस आगजनी में लगभग दोनों घरों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. उनका पीएम आवास नहीँ हुआ है. इस परिस्थिति में पूरे परिवार बेघर हो गया है.
आग की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती ने खेकशियाली गांव पहुंचकर घटना स्थल निरक्षण किया. विधायक ने पीड़ित परिवार से मिले, एवं दोनो परिवारो को तीन तीन हजार रुपया देकर आर्थिक मदद किया. वही विधायक ने एडीसी ओर अंचाधिकारी से बात कर जल्द सरकारी सहायता देने के लिए निर्देश भी दिया.
आगलगी की सूचना पाकर आजसू के विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो भी वहां पहुंचे. फनी भूषण महतो ने अग्नि प्रभावित दोनों परिवार की आर्थिक मदद की. साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहायता करने की आश्वासन दिए.
मौके पर उप प्रमुख मुन्ना होता, विजय नायक, बिशु ओझा, हिमांगशू सोम, पिंटू दत्त, गणेश हांसदा, लाल मोहन मुर्मू, कमल दत्त, दुर्गा मन्ना, आशीष नायक, सौरभ घोष, बिल्लू मन्ना, भक्तो सेन, मिथुन कर, सुभाष दास, रघुनाथ मुर्मू, विजय नायक, भूतपूर्व समिति सदस्य रवि नायक, सामापद नायक, मथुरा नायक, अनूप नायक, देवाशीष पाल, नोबो साहू, रतिकांता बेरा आदि उपस्थित थे.