K. Durga Rao
चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला साइक्लिंग एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष संजय चौधरी एवं झारखंड साइक्लिंग के मुख्य कोच राम कुमार भट्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संजय चौधरी ने कहा कि जल्द ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर एशोसिएशन का विस्तार जाएगा। जिला महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में होने वाले राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता, जवाहरलाल सहदेव, रामपद माझी, चितरंजन मांझी, श्यामचंद्र टुडू, निरंजन महतो, मुकेश केवट सहित कई लोग उपस्थित थे।