जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने 15वें वित्त आयोग की राशि से अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक श्री राय ने जहां बाराद्वारी में 90 लाख की योजना का शिलान्यास किया वहीं बिरसानगर में 9 करोड़ की सड़क की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके तहत सड़क किनारे पेवर्स ब्लॉक का काम होना है। इसी तरह बिरसानगर में कई क्षेत्रों में सड़क बनाने की योजनाएं हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ साथ भाजमो के नेता भी मौजूद रहे।
विधायक सरयू ने कहा कि यह इलाका टाटा कंपनी के अधीन आता है। यहां कंपनी को मूलभूत सुविधाएं बहाल करनी है। इसके बावजूद कहीं न कहीं टाटा कंपनी अपना दायित्व नहीं निभा रही है। कहा कि वे जल्द ही कंपनी के आला अधिकारियों से वार्ता करेंगे। विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया।