2 एके 47 और भारी मात्रा में गोली के साथ सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार

2 Min Read

चाईबासा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। विभिन्न क्षेत्रों से लगातार बड़ी मात्रा में राशि और दूसरे सामान बरामद किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

गोइलकेरा थाना और आनंदपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र से जिला पुलिस ने 2 एके 47, तीन मैगजीन, 118 कारतूस और करीब 50,000 रुपए के अलावा लेवी का रसीद, 315 बोर रायफल की 30 गोली, मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में जंगल पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम पेश-कजरू हेमान अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ घूम रहा है। इतना ही नहीं उसके द्वारा गोईलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों बंद कराने तथा संवेदकों से लेवी मांगने की भी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में सैट 57 के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। गठित टीम ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चिटिर पहाड़ी के आस-पास अभियान चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाडर चोमा डेम्ब्रम उर्फ नाजोग – कजरू हेमाम एवं सदस्य बिरसा खंडाइत को पकड़ा गया।

Share This Article