दुमका
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर पीनरगढ़िया के बीच रेलवे ट्रैक पर करीब 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शिकारीपाड़ा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या किसी अन्य कारण से, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि मामला संदेहास्पद देख पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की।