श्री हर हर महादेव प्राचीन शिव मंदिर समिति ने निकाली कलश यात्रा
जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में श्री हर हर महादेव प्राचीन शिव मंदिर समिति के द्वारा तीन दिवसीय देव स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। काफी संख्या में महिलाएं स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर मंदिर पहुंची, जहां कलश स्थापित की गई। समिति के सचिव शिवकुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दिन 800 से ज्यादा कलश संग्रह कर जलाभिषेक किया गया, जबकि 14 फरवरी को प्रतिमा नगर भ्रमण होगा। अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण आयोजित की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...