एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक (तीन दिवसीय ) दूसरे राष्ट्रीय खुले अंडर 23 (आयु वर्ग) के एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस एथलेटिक चैंपियनशिप हेतु एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिंदी उद्घोषक के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर, टेल्को निवासी, खेल शिक्षक , प्रशिक्षक, पूर्व जिला खेल संयोजक, राष्ट्रीय स्तर के खेल तकनीकी अधिकारी और उद्घोषक श्याम कुमार शर्मा का चयन खेल उद्घोषणा के लिए किया है । इसके पूर्व भी श्याम कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक खेल उद्घोषक के रूप में खेल कमेंट्री कर चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...