जमशेदपुर सिविल कोर्ट के गेट नंबर तीन के बाहर और गोलमुरी में हुई हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह के डिमना रोड निवासी विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी, गोविंदपुर जोजोबेरा का रहने वाला अमन सिंह उर्फ टकला, गोलमुरी नामदा बस्ती का राजू पासवान उर्फ कल्लू, टेल्को खरंगाझार निवासी मनीष कुमार रहेलू, गोविंदपुर का विक्की तिवारी उर्फ प्रकाश तिवारी और गोलमुरी साबरमती रोड का रहने वाला गोल्डी सिंह उर्फ गोल्डी बच्चा शामिल है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा और पांच बाइक बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ज्ञात हो की विगत 27 मार्च को कोर्ट के गेट नंबर तीन के पास एग्रिको निवासी नवीन कुमार सिंह पर फायरिंग की गयी थी. इसके कुछ घंटे बाद टिनप्लेट चौक पर भी फायरिंग की गयी.
इस मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नवीन सिंह एवं उसके साथियों ने विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी के एक दोस्त मनप्रीत सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इसी बात का का बदला लेने की नियत से विक्की सिंह ने अपने साथियों के साथ नवीन सिंह पर कोर्ट परिसर में फायरिंग की थी. इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर विक्की सिंह गिल और अमन कुमार सिंह उर्फ टकला के द्वारा एक-एक राउंड फायर किया गया. इसके वहां से भागने के बाद बाद सभी लोग टिनप्लेट चौक पहुंचे और वहां हथियार लहरा कर दुकानदारों को धमकाते हुए रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दिया. यहां भी अमन कुमार सिंह उर्फ टकला, विकी सिंह गिल उर्फ कुंडी, राज पासवान उर्फ कल्लू, मनीष कुमार रहेलु के द्वारा एक-एक राउंड हवाई फायर किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस कांड में शामिल कुछ आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस छापेमारी टीम में गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, गोविंदपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, गोलमुरी थाना के एसआइ कुंदन कुमार सिंह, सीतारामडेरा के एसआइ अभिनंदन कुमार, गोलमुरी थाना के नवीन कुमार राणा, रितेश तिग्गा, सीतारामडेरा के एसआइ ओम प्रकाश राय, आरक्षी शैलेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार राम, आरक्षी मसिद्ध धान, धर्मेंद्र राम आदि शामिल थे.