15 दिन से जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल छिनतई कर हंगामा मचाने वाले गिरोह को पुलिस ने बीती रात बर्मामाइंस में घेराबंदी कर धर दबोचा।
पत्रकारों से बात करते हुए करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रात 9 बजे के लगभग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बर्मामाइंस में रहने वाले रवि कुमार शर्मा से बर्मामाइंस पोस्ट ऑफिस के समीप मोबाइल की छीनतई कर ली थी। इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इसी बीच ज्म्को के रहने वाले दोनों अभियुक्त संदीप दास और अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे दोनों विगत 15 दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनतई कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से छीनी गई 7 मोबाइल बरामद की है।