जमशेदपुर: जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल शहर की विधि व्यवस्था को लेकर आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में पैदल मार्च कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उनके इस अनोखे अंदाज की शहरवासी सराहना कर रहे हैं। इसी क्रम में एसएसपी ने आज पूरी टीम के साथ एसपी कार्यालय से पूरे साकची क्षेत्र का पैदल मार्च किया। इस दौरान सिटी एसपी डीएसपी एवं काफी संख्या में फोर्स भी थी।
साकची बाजार से गुजरा पुलिस बल
यह पैदल मार्च पूरे साकची क्षेत्र के अलावे स्टेट माइल रोड और बाजार से होते हुए गुजरी इस दौरान ट्रैफिक और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना प्रभारियों को भी मार्च का निर्देश
पैदल मार्च में एसएसपी के अलावे विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों को भी पैदल मार्च करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी का मानना है कि इस तरह पैदल मार्च करने से अपराधियों में खौफ और आम लोगों के बीच पुलिस के बीच समन्वय बनता है, जिससे आम लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाता है।