प्रकाश/कुल्टी (पश्चिम बंगाल)
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी के चितरंजन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज के इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध मे बताया गया कि नियामतपुर चितरंजन रोड स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में शुक्रवार को सालानपुर थाना क्षेत्र के कलादबार गांव निवासी देव नारायण कुंभकार ने अपनी पत्नी बिशा कुंभकार को ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था।
बीते शाम परिजनों को नर्सिंग होम से सूचना मिली की मरीज की स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने लगी है। यह खबर मिलते ही घर के सदस्य और उनके पड़ोसी तत्काल अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा की मरीज का पेट चीर कर सिलाई कर दी गई है। इसके बाद से मरीज का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। यह देख परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की खबर मिलते ही नियामतपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सको से बातचीत कर मरीज को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजवाया।