एक्सआईटीई कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने किया भालोटिया ऑटो प्रोडक्ट्स कंपनी का औद्योगिक भ्रमण

1 Min Read

K. Durga Rao

गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया के अर्थशास्त्र विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित भालोटिया ऑटो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व प्रो. डॉ. राधा महाली ने किया। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में छात्रों को उत्पादन प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरान कंपनी के क्रय एवं भंडारण प्रबंधक एन.शरण और तकनीकी प्रबंधक अश्विनी कुमार ने उनके मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया और ब्रेक ड्रम उत्पादन प्रक्रिया का व्यापक अवलोकन प्रदान किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्पादन प्रक्रिया में रेत तैयार करना, मिश्रण करना, ढालना, पिघलाना, गर्म माल ठंडा करना, नॉकआउट, शॉट ब्लास्टिंग, मशीनिंग, संतुलन, पेंटिंग, पैकिंग आदि प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस औद्योगिक भ्रमण में कई छात्र-छात्राएं शामिल थी।

Share This Article