विश्व पर्यटन दिवस 2025 पर दलमा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी में ट्रैकिंग एवं स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

1 Min Read

जमशेदपुर। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर आज, 25 सितंबर, दलमा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी में ट्रैकिंग एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यटन निदेशक और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन वन प्रमंडल पदाधिकारी और करीम सिटी कॉलेज, साकची की NSS इकाई के सहयोग से किया गया। ट्रैकिंग एवं स्वच्छता अभियान में जिले के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी और जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ श्री मनीष जोंको सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों ने न केवल ट्रैकिंग गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई, बल्कि क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को भी प्रोत्साहित किया। इस प्रकार उन्होंने स्वच्छ एवं हरित पर्यटन का संदेश पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ दिया।

यह कार्यक्रम केवल ट्रैकिंग और स्वच्छता तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव भी पैदा किया गया।

Share This Article