जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में 8 से 13 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन प्राचार्य अवधेश सिंह ने फीता काटकर किया। समर कैंप में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान पतंजलि परिवार के योगाचार्य अजय कुमार वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग आसनों के प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगासन करवाया एवं उसके महत्व के बारे में बताया। इसके अलावा कैंप में दूसरे कई इवेंट भी आयोजित हुए।
बच्चों ने बेकार सामग्रियों से उपयोगी सामान बनाया। चित्रकारी, मास्क मेकिंग, नृत्य संगीत, खेल कूद, नाटक तथा विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। समर कैंप में विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से शिक्षा के नए आयामों से परिचित कराना एवं विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत बनाना है।