कोलकाता । CMA कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग में ऑल इंडिया में रैंक 3 लाने पर इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट एकाउंटिंग ऑफ इंडिया के तरफ से आयोजित दीक्षांत समारोह में सुनैना खेमका को पश्चिम बंगाल के गवर्नर एवं इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट,वाइस प्रेसिडेंट और काउंसिल के सभी मेंबर की उपस्थिति में तीन गोल्ड मेडल,एक रैंक मेडल एवं दो बुक प्राइस साथ में नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । पूरे भारत में सुनैना खेमका ने CMA में थर्ड रैंक लाकर जादूगोड़ा का नाम रोशन किया है । दीक्षांत समारोह कोलकाता के साइंस सिटी जेबीएस होल्डन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस प्रोग्राम में सुनैना खेमका के पिता अजय खेमका एवं माता सुमन खेमका भी उपस्थित थे सुनैना खेमका ने अपने वक्तव्य में अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार की सराहना की वर्तमान में सुनैना खेमका वेदांता लिमिटेड में कार्यरत है ।
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...