कोलकाता । CMA कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग में ऑल इंडिया में रैंक 3 लाने पर इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट एकाउंटिंग ऑफ इंडिया के तरफ से आयोजित दीक्षांत समारोह में सुनैना खेमका को पश्चिम बंगाल के गवर्नर एवं इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट,वाइस प्रेसिडेंट और काउंसिल के सभी मेंबर की उपस्थिति में तीन गोल्ड मेडल,एक रैंक मेडल एवं दो बुक प्राइस साथ में नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । पूरे भारत में सुनैना खेमका ने CMA में थर्ड रैंक लाकर जादूगोड़ा का नाम रोशन किया है । दीक्षांत समारोह कोलकाता के साइंस सिटी जेबीएस होल्डन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस प्रोग्राम में सुनैना खेमका के पिता अजय खेमका एवं माता सुमन खेमका भी उपस्थित थे सुनैना खेमका ने अपने वक्तव्य में अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार की सराहना की वर्तमान में सुनैना खेमका वेदांता लिमिटेड में कार्यरत है ।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...