जमशेदपुर
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 26 वें दिन पानी की अनियमित आपूर्ति होने के बाद बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता के द्वारा बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में दोनों लीकेज सेक्शन पाइप की मरम्मति का कार्य शुरू करवाया गया। दोनों लिकेज सेक्शन पाइप को चैन पुलिंग एवं मजदूरों के द्वारा पानी के संप से निकाल कर नया सेक्शन पाइप का वेल्डिंग करके मजदूरों के द्वारा लगाया जा रहा है। मरम्मत कार्य देर शाम तक चलता रहा।
विदित हो कि सोमवार से पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में सुबह एवं शाम में पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी। इसके पूर्व बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में कभी सुबह तो कभी एक-एक दिन बीच करके शाम की पानी की आपूर्ति हो रही थी। स्थानीय लोग दूरदराज से पीने का पानी ला रहे हैं और पंचायत के द्वारा लगाए गए चापाकल में समरसेबल टंकी के माध्यम से पीने का पानी भर रहे हैं।
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले 25 दिनों से प्रदूषित पानी मिलने और उसकी भी अनियमित आपूर्ति के बाद सोमवार से आपूर्ति ठप हो जाने के बाद उसे अविलंब ठीक करने की मांग को लेकर उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन से मिलकर मांग पत्र भी सौंपा गया था।
मांग पत्र में कहा गया है कि पिछले 25 दिनों से बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कभी सुबह तो एक दिन बीच करके शाम को प्रदूषित पानी की अनियमित आपूर्ति हो रही है। इतना ही नहीं बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर 3 में तो प्रदूषित पानी की आपूर्ति पिछले कई महीनों से हो ही नहीं रही है। इसी तरह कॉलोनी के कई वार्डों में यही प्रदूषित पानी की भी आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं। वर्तमान में स्थानीय लोगों को पीने का पानी दूरदराज से लाना पड़ता है अन्यथा वे खरीद कर पानी पीने को विवश हैं।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण करने के पश्चात बताया कि संप से पानी खींचने वाला सेक्शन पाइप लीकेज हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पूरा नया सेक्शन पाइप, फुटबॉल, मोटर का स्टार्टर लगाने के पश्चात ही पानी की आपूर्ति नियमित रूप से हो पाएगी। इसके बाद आज से मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पानी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु जुस्को के महाप्रबंधक को पत्र लिखा जा चुका है। बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में फिल्टर प्लांट एवं नया मोटर पंप विभाग के द्वारा लगाया जाएगा। उसके बाद एजेंसी के माध्यम से पंप हाउस को संचालित करवाने की भी योजना है।
इस दौरान बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिमा मुंडा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी मनोज तिवारी, मुकेश झा, मृत्युंजय उपस्थित थे।