टाटा कैपिटल आईपीओ एंकर बुक में पाँच गुना मांग, निवेशकों का जबरदस्त उत्साह

3 Min Read

जमशेदपुर। टाटा समूह की वित्तीय इकाई टाटा कैपिटल लिमिटेड के बहुप्रतीक्षित 15,512 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से उम्मीद से कहीं अधिक शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने 326 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर कुल 14.23 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित कर 4,642 करोड़ रुपये की पूंजी एंकर निवेशकों से जुटाई। दिलचस्प तथ्य यह है कि एंकर बुक को लगभग पाँच गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जो बाजार में टाटा कैपिटल की विश्वसनीयता और मजबूत स्थिति का स्पष्ट संकेत है।

इस आवंटन में देश और विदेश के कुल 135 प्रमुख संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया। इनमें भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड जैसे बड़े घरेलू निवेशक शामिल हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे दिग्गज निवेश संस्थानों ने भी इस आईपीओ में भरोसा जताते हुए हिस्सेदारी दर्ज की। इतनी विविध और संतुलित भागीदारी टाटा कैपिटल के व्यापार मॉडल तथा प्रबंधन पर निवेशकों के गहरे विश्वास को रेखांकित करती है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह उत्साह कई कारणों से जुड़ा है टाटा समूह का मजबूत ब्रांड मूल्य, कंपनी का विविधतापूर्ण ऋण पोर्टफोलियो, लगातार बेहतर होती वित्तीय स्थिति और लाभप्रदता में वृद्धि। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों का रुझान यह संकेत देता है कि टाटा कैपिटल निकट भविष्य में पूंजी बाजार में एक मजबूत और स्थायी खिलाड़ी के रूप में उभरने जा रही है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक इस इश्यू में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की न्यूनतम बोली 46 शेयरों की रखी गई है, जिससे खुदरा निवेशकों के लिए इसमें भाग लेना अपेक्षाकृत सुलभ होगा।

इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर नौ प्रमुख संस्थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाएँ शामिल हैं। इन संस्थानों का अनुभव और व्यापक नेटवर्क आईपीओ को और अधिक मजबूती देने वाला साबित होगा।

निवेश जगत के जानकारों का कहना है कि एंकर निवेशकों से मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया ने न केवल टाटा कैपिटल के आईपीओ को लेकर सकारात्मक माहौल बना दिया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले वर्षों में कंपनी भारतीय वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू सकती है।

Share This Article