टाटानगर रेल सिविल डिफेंस का दमदार कदम!

1 Min Read

जमशेदपुर : टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर सोमवार को लोको पायलटों को एक खास फायर सेफ्टी ट्रेनिंग दी गई, जिसमें बताया गया — “एक फायर एक्सटिंग्विशर = करोड़ों की रेल संपत्ति + अनगिनत ज़िंदगियाँ बचाने का कवच!”

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार और डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद ने मॉकड्रिल के ज़रिए निम्नलिखित प्रक्रिया को दिखाया:


✅ इंजन में आग लगने पर सुरक्षित रेस्क्यू कैसे करें
✅ फायर संयंत्रों का सही इस्तेमाल
✅ LPG गैस लीक पर आग को कैसे नियंत्रित करें
✅ यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया

चारों मंडलों के लोको पायलट हुए शामिल
चक्रधरपुर, आद्रा, रांची और खड़गपुर मंडल

प्रतिभागियों की आवाज़
“फायर एक्सटिंग्विशर सिर्फ उपकरण नहीं, जीवन रक्षक है!” – राकेश कुमार, चक्रधरपुर
“हमें अब आग से डर नहीं, बल्कि उससे लड़ने की तैयारी है!” – कविता सिन्हा, रांची

लोको पायलट : चलती ट्रेन में हीरो!
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की यह पहल भारतीय रेलवे की सुरक्षा यात्रा में एक साहसी और जरूरी पड़ाव है।

Share This Article