मोहित कुमार/दुमका
जमशेदपुर नाट्योत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कार भारती के दुमका कार्यालय में सम्मानित किया गया। दुमका इकाई के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि जमशेदपुर के तुलसी भवन में सम्पन्न हुए संस्कार भारती प्रांतीय नाट्योत्सव में दुमका के कलाकारों ने ‘सच्चा धर्म’ नाटक का शानदार मंचन कर सभी का दिल जीत लिया। इस नाटक के लेखक एवं निर्देशक डॉ नवीन चंद्र ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु नाट्य दल को तैयार करना बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे संस्कार भारती के सदस्यों एवं सहयोगियों के साझा प्रयास से पूरा किया जा सका। उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय टीम में अधिकतर युवा चेहरे हैं और इनमें से कई ऐसे हैं जिनके लिए यह पहला नाट्य मंचन था। संस्कार भारती झारखंड प्रांत एवं जमशेदपुर इकाई के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेशक दुमका में नाटक कलाकारों को इस विधा से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
मौके पर उपस्थित दुमका इकाई के मंत्री ऋतुराज कश्यप ने कहा कि जल्द ही संस्कार भारती दुमका इकाई द्वारा दुमका में एक अभिनय व नाट्य कार्यशाला की योजना है, जिसमें देश के दिग्गज नाट्य निर्देशक व अभिनेता द्वारा इस विधा से जुड़े युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सकेगा। इस अवसर पर सभी कलाकारों को आवाहन संस्था के डायरेक्टर एवं युवा नेता आलोक चौधरी एवं साहित्यकार कवि केशव सिन्हा द्वारा संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई प्रदत्त मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दुमका इकाई के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि संस्कार भारती दुमका एवं शैली सृजन के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य कलाकारों के इस दल में भारत मां की भूमिका में कुमारी सान्वी, पंडित जी की भूमिका नवीन चंद्र ठाकुर, मौलवी साहब की भूमिका रोहित मिश्रा, हिन्दु दल की भूमिका में अमित कश्यप, सुशील कुमार खां एवं रोहित अम्बष्ट, मुस्लिम वर्ग में नवीन कुमार रावत, बिमल कुमार आड्य एवं अभिनव मिश्रा, संदेशवाहक की भूमिका संस्कार भारती दुमका के उपाध्यक्ष विष्णुदेव महतो, आतंकी की भूमिका में अमित ठाकुर, प्रेम कुमार साह एवं अप्पू आनंद थे। वहीं पार्श्व संगीतकार के रूप में भावेश कुमार व सहयोगी पायल कुमारी ने भी अहम भूमिका निभाई जबकि दुमका के युवा आर्ट डिजायनर उत्तम कुमार डे ने नाट्य समाग्री तैयार किया। इसके अलावा इस टीम के साथ संस्कार भारती दुमका के अध्यक्ष पवन मिश्रा एवं कला दल नायक के रूप में प्रयास फाउंडेशन के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता मधुर कुमार सिंह उपस्थित थे।
नाट्य विधा से जुड़े युवा कलाकार रोहित अंबस्ट ने कहा कि इस नाटक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द के साथ युवाओं तक यह संदेश पहुंचाना है कि देश सेवा ही सच्चा धर्म है।