जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सलगाझुड़ी फाटक के समीप सुबह एक 6 वर्षीय बच्चा मूर्छित अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट के निशान हैं।
घायल बच्चे को देख कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे को बेहोशी की हालात में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है बच्चे के साथ किसी ने मारपीट कर उसे वहां छोड़ कर चले गए। बच्चे के बेहोश होने के कारण उसके नाम पता की जानकारी नही हो पाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे TMH अस्पताल रेफर कर दिया गया है।