Dayal Layak
कांड्रा : सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड के बुररुडीह पंचायत अंतर्गत मां पावडी स्थान आश्रम में 4 लाख 96 हजार की लागत से बन रही पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य विवादों में पड़ गया है। सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।
मामले में ग्राम प्रधान नरेंद्र महतो ने घटिया निर्माण की बात कही वहीं लाभुक समिति के सचिव भैरव गिरि बाबा के अनुसार यह सड़क कौन बना रहा है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यह सड़क कितनी टिकाऊ होगी कहना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बालू की जगह मिट्टी डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। स्थल निरीक्षण के दौरान देखने को मिला कि निर्माण कार्य पंचायत स्तर से हो रहा है। पता चला कि ब्लॉक सड़क का निर्माण लाभुक समिति एवं निगरानी समिति को बिना जानकारी दिए किसी अन्य ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जो काफी घटिया किस्म की है। कहा जा रहा है कि पर पेवर्स ब्लॉक की ईंटा की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं है। बालू की जगह कचरा मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया से पूछने पर उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण करने के बाद ही मामले में कुछ कह सकेंगी।