बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, जमशेदपुर पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

1 Min Read

जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर अपराध होने से पूर्व हथियार सहित अपराधियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। घटना के बारे में सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिरसनगर थाना को गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कार से बारीडीह होते हुए हुरलुंग की ओर जाने वाले हैं। इसके बाद वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश में एक टीम गठित कर मोहरदा बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक आई 10 कार को रोका गया। इस बीच उसमें बैठे 2 लोग भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2 देशी पिस्टल बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विजय प्रधान और प्रदुम्न प्रधान RIT थाना के आसंगी का रहने वाला है। विजय प्रधान जमीन का कारोबार करता है और उसका पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। वह 3 जून को ही जेल से छूट कर आया था और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं दोनो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article